Header Ads Widget

header ads

चंद्रवंशी महाराजा यदु के वंशज यादव कहलाते है

चंद्रवंशी महाराजा यदु के वंशज यादव कहलाते है| यादव कुल यदुकुल भारतीय इतिहास के सब से लंबे लिखित इतिहास वाले कुलो मे एक है| पौराणिक ग्रन्थ महाभारत के महानायक भगवान श्री कृष्ण इस कुल के सब से अधिक प्रसिद्ध सदस्य है| भारत के महान सम्राट ययाति ने शुक्र की पुत्री देव्यानी और असुरो के राजा विश्वपर्वा की पुत्री शर्मिष्ठा से विवाह किया । प्रथम पत्नी देव्यानी से यदु और तुर्वशु हुआ । शर्मिष्ठा से तीन पुत्र दुहयु, आनव और पौरव हुए। यदु के पुत्र क्रोषट और उनके पुत्र यादव हुये । यादव के नाम पर इनके वंशज यादव कहलाते । वेद और पुरानो मे यादव जाति को पवित्र कहा गया है । श्रीमद्भागवत महापुराण मे कहा गया है कि यादव के नाम लेने से सभी पाप मिट जाते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ