छायाचित्र: "दाहिने से क्रमशः'
छायाचित्र: "दाहिने से क्रमशः' श्री रणधीर यादव (सदस्य चुनाव समिति), श्री श्यामलाल यादव (सदस्य चुनाव समिति),  श्री रामअधार यादव (कोषाध्यक्ष),  अधिवक्ता चंद्रजीत यादव (महासचिव ), श्री भोला राय (अध्यक्ष), श्री राम मूरत यादव (चेयरमैन ), श्री केदारनाथ यादव (पूर्व-उपध्यक्ष) 

भोला राय बने यादव महासंघ के अध्यक्ष

महासंघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में श्री भोला राय जी को अध्यक्ष, अधिवक्ता चंद्रजीत यादव जी को महासचिव एवं श्री रामअधार यादव जी को कोषाध्यक्ष चुने जाने पर उपस्थित सदस्यों ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दी।  

 यादव महासंघ चंडीगढ़ की आम सभा की बैठक आज सेक्टर 29 में संपन्न हुई। महासंघ के चेयरमैन श्री राम मूरत यादव जी की अध्यक्षता में गठित चुनाव समिति के सदस्य श्यामलाल यादव, रणधीर यादव के समक्ष सर्व सम्मति से प्रस्ताव आया कि पूर्व में गठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष भोला राय, महासचिव अधिवक्ता चंद्रजीत यादव एवं कोषाध्यक्ष रामअधार यादव को उन्ही पदों पर पुनः तीन वर्षो के लिए महासंघ का पदाधिकारी नियुक्त कर दिया जाए। चुनाव समिति ने आम सभी में प्रस्तावित मत का आदर करते हुए उक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति पर अपनी सहमति की मुहर लगा दी। 


इन नवनियुक्त पदाधिकारियों को यह भी अधिकार दिया गया कि 1 जनवरी 2023 तक वह शेष कार्यकारिणी का गठन कर के बैठक बुलाएं। 

इस बैठक में प्रमुख रूप से महासंघ के संरक्षक डॉक्टर विक्रम यादव, पूर्व अध्यक्ष राजनारायण यादव, पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव, केदारनाथ यादव, राजेश यादव, रत्नेश्वर राय सहित पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।