 |
Yadav Mahasangh Chandigarh |
यादव महासंघ चंडीगढ़ ओर से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें. आज का दिन हम सब के लिए गर्व और सम्मान का दिन है । आजाद हिन्दुस्तान में हमारा जन्म हमारे सौभाग्य का परिचायक है। हम स्वतंत्रता समर के सेनानियों की कुर्बानियों, बलिदानों की गाथाओं को पढ़ तो सकते हैं, किन्तु उनकी पीड़ा की अनुभूत नहीं कर सकते। आजादी हमें मुफ्त में नहीं मिली, इसके लिए हमने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है। इसलिए आजादी की मशाल को जलाए रखना हमारा कर्त्तव्य है। आजादी के बिरवे को क्रान्तिकारियों ने अपने खून से सींच कर पल्लवित किया है, इसलिए मेरी दृष्टि में खून का वह आखिरी कतरा, जो वतन की हिफाजत में गिरे, दुनियां की सबसे अनमोल चीज है।आज के दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को नमन करते हुए यह संकल्प लेना चाहिए कि आजादी, जिसने हमें बहुत से अधिकार दिए हैं, उसके साथ-साथ कर्त्तव्य भी जुड़ गये हैं। इसलिए इन कर्त्तव्यों का पालन करना अपनी आजादी को सुरक्षित बनाए रखने के लिए जरूरी है। तभी हमारी आजादी सार्थक हो सकेगी।
1 टिप्पणियाँ
Yadav Mahasangh Chandigarh
जवाब देंहटाएं