रथयात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब 

यादव महासंघ (रजि) चंडीगढ़ की ओर से शहर में भव्य श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई। यात्रा में रथ की रस्सी खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यात्रा के साथ भक्त नाचते-गाते हुए चल रहे थे। भगवान रथ में सवार थे और भक्त उनकी मस्ती में झूम रहे थे। विभिन्न स्थानों पर रथयात्रा का भव्य स्वागत हुआ। रथयात्रा शुरू होने से पहले भक्तों  ने  "जगद गुरु पंचानन्द गिरी जी महाराज" के पावन सनिद्य का लाभ प्राप्त किया एवं मुख्य अतिथि श्री अजीत बाला जी जोशी उपायुक्क्त चंडीगढ़, श्री सत्यपाल जैन ( भारतीय विधि आयोग के सदस्य और भारत के अपर सॉलिसिटर जनरल), श्री अरुण सूद महापौर, चंडीगढ़ नगर निगम, श्रीमती कमलेश बनारसीदास (पूर्व महापौर) आदि ने भक्तों के साथ रथ के रस्सी को खीच कर यात्रा का शुभारम्भ किया। भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई|ओधोगिक क्षेत्र फेस 1 से प्रारंभ होकर हरिनाम संकीर्तन एवं भगवद रस में मग्न भक्त नृत्य करते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 30 पहुचे आरती एवं भंडारे के बाद रथयात्रा संपन्न हुई।जगन्नाथ रथयात्रामें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा था । शहर में जहां-जहां से रथयात्रा गुजरी, लोग श्रद्धावश जुड़ते चले गए |


भगवान् का  दर्शन करते भक्त 

भगवान् का  दर्शन करते भक्त 

भगवान् जगन्नाथ , बलभद्र एवं शुभाद्रा के जयघोष से गूंजायमान हुआ नगर

जगदगुरु श्री पंचानन गिरी जी महाराज के स्वागत में खड़े भक्त

जगदगुरु श्री पंचानन गिरी जी महाराज को मंच पर लाते हुए

जगदगुरु श्री पंचानन गिरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए चंडीगढ़ उपायुक्त श्री अजीत बाला जी जोशी एवं यादव महासंघ के कार्यकर्त्ता

जगदगुरु श्री पंचानन गिरी जी महाराज एवं चंडीगढ़ उपायुक्त श्री अजीत बाला जी जोशी रथ के रस्से को खीच कर यात्रा का शुभारम्भ करते हुए

अवलोकन का विमोचन

रथयात्रा की झलकियाँ

रथयात्रा की झलकियाँ

भगवान् के दर्शन करने पहुची बहुजन समाज पार्टी की  पार्षद जन्नत जहाँ  एवं अनवर-उल-हक़ 

महाआरती एवं कीर्तन का आनद लेते नगरवासी